Tradition of Vermilion Varna

रायपुर (khabargali) नौ दिनों तक माता की आराधना करने के बाद दसवें दिन दशहरा पर सुहागिनों ने सिंदूर वरण की परंपरा निभाई। अनेक दुर्गा पंडालों में स्थापित प्रतिमा के चरणों पर सिंदूर लगाया। माता से परिवार की सुख, समृद्धि और पति की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद एक दूजे के गालों पर सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दीं।माना, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, फाफाडीह रेलवे कॉलोनी, बंगाली काली बाड़ी परिसर में बुधवार को पूजा अर्चना की गई। महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला उत्सव मनाया गया।