was it finalized in the GST meeting today? See the list

नई दिल्ली (खबरगली) जीएसटी परिषद की बैठक में टैक्स स्लैब को चार से दो में घटाने और रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स घटाने पर चर्चा हुई। बैठक में कई उत्पादों पर कर की दर में कमी के प्रस्ताव दिए गए हैं। माल एवं सेवा कर (GST) के स्लैब सिस्टम में व्यापक बदलाव की कवायद बुधवार को जीएसटी परिषद की बैठक के साथ शुरू हो गई। इसमें रोजमर्रा की कई उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स घटाने और कर ढांचे (Tax structure) को सरल बनाने पर चर्चा हुई। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़े फैसले जीएसटी से संबंधित मामलों की सर्वोच्च संस्था जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक वित्त मंत्री