रायपुर (खबरगली) सेंटपॉल स्कूल 1983 बैच के छात्रों ने आज राजधानी में मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें उस समय के शिक्षक एन. के. डेविड मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह में 1983 बैच के विद्यार्थियों की कक्षा ली। पर इस बार उनकी कक्षा में सभी विद्यार्थियों की आयु लगभग 60 साल की रही। समारोह में राजीव जैन नाइजीरिया विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।
राजधानी में आयोजित "सेंटपॉल स्कूल 1983 बैच के छात्रों के मिलन समारोह" में एक बार फिर 42 वर्षों के पश्चात कक्षा लगी,सर्वप्रथम तत्कालीन शिक्षक एन. के.डेविड ने सभी छात्रों से परिचय प्राप्त किया। श्री डेविड सर का सभी ने पुष्प हार से स्वागत किया उपरांत डेविड सर ने क्लास ली। उनकी कक्षा से जुड़े संस्मरण को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया, कि उनकी शिक्षा का ही परिणाम है कि सभी ने जीवन मे माता पिता के सपनों को साकार किया। शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से डेविड सर को सम्मानित किया गया।
राजधानी में आयोजित सेंटपॉल स्कूल 1983 बैच के छात्रों के मिलन समारोह में प्रमुख रूप से कमोडोर अजय बिसेन, नाइजीरिया से विशिष्ट रूप से उपस्थित राजीव जैन,डॉ.मेघेश तिवारी,शिरीष तिवारी, आदित्य झा, सुधाकर राव,चंद्रशेखर, विकास दुबे, विकास घाणेकर,अमित खेमका, सत्यप्रकाश झुन झुन वाला,शरद वरु प्रमुख रूप से उपस्थित थे। समारोह का संचालन अजय बिसेन ने किया। आभार प्रदर्शन आदित्य झा ने किया।
- Log in to post comments