56 सालों बाद फिर बनेगी ‘कहि देबे संदेश’

Chhattisgarhi film, Kahi Debe Sandesh, filmmaker, director Manu Nayak, director and actor, writer, lyricist Devendra Jangade, Sanjay Bhagat, Raipur, Khabargali

फिल्म निर्माता - निर्देशक मनु नायक ने किया मुहूर्त

रायपुर (khabargali) पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे संदेश’ का भाग- 2 फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. ‘कहि देबे संदेश भाग- 2’ 56 वर्ष बाद युवा छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता संजय भगत, निर्देशक और एक्टर,राइटर, गीतकार देवेन्द्र जांगड़े इसे बनाने जा रहे हैं. इसका मुहूर्त शुक्रवार को प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता, निर्देशक मनु नायक ने राजधानी के एक कैफे में किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए. फिल्म निर्देशक देवेन्द्र जांगडे ने बताया कि ‘जोहार छत्तीसगढ़’ को मिली शानदार सफलता के बाद श्री मनु नायक के निर्देशन में 1965 में बनी सबसे पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘कहि देबे संदेश’ को नये अंदाज में निर्मांण करके लोगों के बीच प्रस्तुत किया जाएगा. इस फिल्म के माध्यम से युवाओं को संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है. पत्रवार्ता में वरिष्ठ फिल्म निर्माता, निर्देशक मनु नायक, फिल्म निर्माता संजय भगत, छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल, उपाध्यक्ष डॉ. अजय यादव,संजय भगत, दिलीप नामपल्लीवार आदि मौजूद थे.