रंग सरोवर होली मिलन समारोह में झूमेंगे छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारे

Chhattisgarhi film stars will dance in Rang Sarovar Holi Milan ceremony, Sahay Film City and Studio Village Jora, Santosh Jain, Chhattisgarh Cine and TV Producer Association, Rajiv Shrivastava, former DGP IPS, Yogesh Agarwal, Chhattisgarhi Film Industries Association, N.Ma, Mohit Sahu, Dr. Ajay Sahay of Industries, Subhashini George, Nitendra Sinha, Dinesh Sahu, Arun Bagde, Raju Nayak, Raja Barmal, Majju Bhai, Imran Khan, Dilip Nampallywar, Raipur, Chhattisgarh

रायपुर (खबरगली) प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों की होली मिलन समारोह पर यह एक शानदार और रंगीन आयोजन होने जा रहा है! रंग सरोवर होली मिलन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्मी सितारों की मौजूदगी इसे और भी खास बना देगी। रविवार को आर्टिस्टिको एंटरटेनमेंट कैंपस, विशाल नगर में होने वाले इस कार्यक्रम की बैठक में तय किया गया कि 11 मार्च संध्या 4:00 बजे से को यह भव्य आयोजन सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो ग्राम जोरा में किया जाएगा। यह आयोजन न केवल रंगों का त्योहार मनाने का अवसर होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत के प्रशंसकों के लिए भी एक अनूठा मौका होगा, जिसमें फिल्मी परिवारों के सभी विधाओं के सदस्य एक छत की नीचे झूमते, नाचते, गाते एवं सुखी रंग बिरंगी गुलाल व फूलों से होली खेलते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में मनोरंजन, संगीत और नृत्य के साथ ही साथ, लज़ीज़ व्यंजनों के साथ आनंद लिया जा सकेगा।

आयोजन समिति की बैठक में उपस्थित कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत संतोष जैन, (अध्यक्ष, छत्तीसगढ सिने एंड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन)राजीव श्रीवास्तव,( पूर्व डीजीपी आईपीएस) पूर्व खेल संचालक,पूर्व संस्कृति संचालक, संरक्षक योगेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष, एन.माही फिल्म के चेयरमेन,मोहित साहू,इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अभिनेता डॉ अजय सहाय,सुभाषिनी जॉर्ज, नितेंद्र सिन्हा , दिनेश साहू, अरुण बागड़े राजू नायक, राजा बरमाल, मज्जू भाई,इमरान खान ,दिलीप नामपल्लीवार ने आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया ...

Tags