एस्योर क्लीनिक" का ग्रैंड ऑपनिंग किया फ़िल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने

Assure clinik, Raipur, urvashi rautela, Chhattisgarh,Dr Abhishek pilani, Dr Priyanka desai

एस्योर एस्योर के संस्थापक डॉ. अभिषेक पिलानी , डॉ. प्रियंका देसाई पिलानी व चर्मरोग विशेषज्ञों की टीम  की भी रही मौजूूदगी।

रायपुर। मुम्बई की जानी पहचानी संस्था एस्योर क्लीनिक अब आपके शहर रायपुर में खुल गई है। आपको बतादें कि एस्योर क्लीनिक अब तक मुम्बई के अंधेरी, खार, पेडर रोड, सूरत व बैंग्लोर इन पांच जगहों में संचलित हो रही है। वहीं आगामी आने वाले माह में अंतर्राष्ट्रीय शाखा के रुप में दुबई जल्द प्रारंभ कि जायेगी। इस सभी संस्थाओं के सफलताओं को देखते हुए एस्योर के संस्थापक डॉ. अभिषेक पिलानी व डॉ. प्रियंका देसाई पिलानी ने रायपुर में शुरू का प्रयास किया। वहीं एस्योर क्लीनिक के ग्रैंड ओपनिंग में फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला रायपुर पहुंची।आपको बतादें एस्योर प्रसिद्ध हास्तियो द्वारा नामांकित एवं स्थापित क्लीनिक का पयार्य है, जहां हेयर ट्रांस्पालांट एवं स्क्रीन (चमड़े) से संबंधित सभी प्रकारों का ईलाज किया जायेगा। एस्योर के संस्थापक डॉ. अभिषेक पिलानी व डॉ. प्रियंका देसाई पिलानी ने बताया कि इसके सफलता का मुख्य कारण इसकी क्रांतिकारी एडवांस F.U.E. Combined With Ultra High Density Direct Implantation Technology है, जो त्वचा के लिए अपनाया गया है, यह उच्च क्रांतिकारी तकनीक है, जो कि श्रेष्ठ चर्मरोज विशेषज्ञों की एक टीम के द्वारा संचालित किया जाता है। जिस वजह से इस ब्राण्ड को बहुत ही सम्मान व पुरस्कारों से नवाजा गया है। इसी टैक्नॉलाजी के चलते यह क्लीनिक आज मुम्बई का अति लोकप्रिय बना गया है। यही वजह है कि यह क्लीनिक एक बहुत ही विश्वसनीय एवं अपने आप में अनोखा है। ज्ञात है कि एस्योर के संस्थापक डॉ. अभिषेक पिलानी एवं डॉ. प्रियंका देसाई पिलानी सेलिब्रेटियों के चेहते है और उनके बीच में बहुत लोकप्रिय है। रायपुर के शंकर नगर में एस्योर क्लीनिक आईडीएफसी बैंक के ऊपर प्रथम तल, आरोग्य हॉस्पिटल के बाजू शंकर नगर रायपुर में स्थित है। उल्लेखनीय है कि एस्योर के भव्य उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।