
नई दिल्ली (खबरगली) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में अब उम्मीदवारों के फोटो रंगीन होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने बुधवार को ईवीएम मतपत्रों की डिजाइनिंग और छपाई के निर्देशों को संशोधित किया है, ताकि मतदाताओं के अनुकूल व पठनीय बनाया जा सके। नए मतपत्र आगामी चुनावों में जारी किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। नए दिशा के मुताबिक ईवीएम पर फोटो के लिए आवंटिन स्थान के तीन चौथाई हिस्से में उम्मीदवार का चेहरा दिखाया जाएगा, ताकि पहचाना जा सके।
क्योंकि एक ही नाम वाले उम्मीदवारों के कारण कई बार कंफ्यूजन पैदा हो जाता है। आयोग ने बताया कि यह पहल चुनाव प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए पिछले छह माह में शुरू किए गए 28 उपायों का हिस्सा है। आयोग के मुताबिक बिहार से शुरू हो रहे इन सुधारों को जल्द ही पूरे भारत में लागू किया जाएगा।
ये बदलाव नजर आएंगे
ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगे, तीन-चौथाई हिस्से चेहरा होगा।
उम्मीदवारों के क्रमांक भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप में मुद्रित किए जाएंगे।
फॉन्ट का आकार 30 में और बोल्ड होगा।
उम्मीदवारों के नाम एक ही फॉन्ट में होंगे।
ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम के गुलाबी कागज पर मुद्रित होंगे। आगामी चुनावों में नए नियम लागू होंगे।
- Log in to post comments