these changes will be visible New delhi hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली)  इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में अब उम्मीदवारों के फोटो रंगीन होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने बुधवार को ईवीएम मतपत्रों की डिजाइनिंग और छपाई के निर्देशों को संशोधित किया है, ताकि मतदाताओं के अनुकूल व पठनीय बनाया जा सके। नए मतपत्र आगामी चुनावों में जारी किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत बिहार से होगी। नए दिशा के मुताबिक ईवीएम पर फोटो के लिए आवंटिन स्थान के तीन चौथाई हिस्से में उम्मीदवार का चेहरा दिखाया जाएगा, ताकि पहचाना जा सके।