
रायपुर (khabargali) आईएनआईएफडी रायपुर ने 2 अप्रैल 2022 को विद्यार्थीयाें की उपलब्धी के लिए होटल ट्राइटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है जिसमें विद्यार्थीयाें को प्रसिद्ध जूरी सदस्याें द्वारा चुना गया है अैार उन्हें भारत के सबसे प्रीमियम फैशन इवेंट एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक 2022 में अपने डिजाइन किए गए गारमेंट्स पेश करने का अवसर मिला है। लैक्मे फैशन वीक 23 से 27 मार्च के दौरान नई दिल्ली में आयाेजित किया गया। इनके अलावा विद्यार्थीयाें के दाे समूहाें काे लंदन स्कूल ऑफ ट्रेंड्स (एलएसटी) से इंटरनेशनल मेंटरशिप मिला आैर उन्हें इंटरनेशनल फ्लेटफॉर्म न्यूयॉर्क फैशन वीक 2022 पर अपने डिजाइन किए गए कपड़ाें काे पेश करने का भी माैका मिला । 5 ज़ोन में अपने 600 से ज्यादा प्रतिभागियाें के साथ लगभग 60 केन्द्राें ने इस अवसर के िलए प्रतिस्पर्धा की है।
आईएनआईएफडी लॉन्चपैड लैक्मे फैशन वीक में प प्रदर्शीत करने के लिए आईएनआईएफडी छात्र डिजाइनराें का अंतिम चयन द डिजाइन फेस्टिवल के दाैरान किया गया था। डिजाइन फेस्टिवल आईएनआईएफडी द्वारा प्रदान किया गया एक असाधारण आैर विशिष्ट मंच है जिसमें प्रसिद्ध जूरी सदस्याें के माध्यम से लैक्मे फैशन वीक में सीधे प्रवेश के लिए आईएनआईएफडी फैशन आैर इंटीरियर डिजाइन छात्राें का चयन किया जाता है।
आईएनआईएफडी रायपुर के एमएससी फैशन डिजाइन प्रथम वर्ष के छात्रा करूण देवांगन आैर दीपाली चाैधरी काे एफडीसीआई X लैक्मे फैशन वीक 2022 में अपने डिजाइन किए गए कपड़ाें का प्रदर्शन करने के लिए चुना गया है। अंतिम चयन के बाद छात्राें को कि्रएटिव डायरेक्टर और फैशन स्टाइलिस्ट श्री डेनियल फ्रैंकलिन आैर टीवी और आोटीटी पसर्नालिटी श्री नीरज गाबा से मेंटरशिप मीली । यह परिधान एक नेटिफ्लक्स सीरीज बेताल से प्रेरित है। पुनित श्रंृखला के मुख्य पात्र की पाेशक छत्तीसगढ़ी आदिवासी पाेशाक से काफी मेल रखता हैं। इसे ध्यान में रखते हुए छात्राआाें ने खादी काे अपने प्राथमिक कपड़े के रूप में इस्तेमाल किया है जिसेमें आदिवासी लाेगाें के गाेदना टैटू कला के रूप में वारली पेंटिंग काे शामिल किया इंटीरियर डिजाइन विभाग से समीक्षा जैन ने सेट डिजाइन सेगमेंट में सेकेण्ड रनर अप का स्थान हासिल किया.
- Log in to post comments