शहर के 14 इलाकों में बंद रहेगी बिजली, 4 घंटे नहीं नहीं होगी सप्लाई

Electricity will be cut off in 14 areas of the city, with no power supply for four hours. Chhattisgarh news khabargali

रायगढ़ (खबरगली) दीपावली के बाद एक बार फिर से खुले बिजली तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम चलेगा। ऐसे में सोमवार को 4 घंटे तक एसपी बंगला और ऑफिस समेत 14 जगह की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। दीपावली से पहले बिजली विभाग की ओर से प्री-मेंटेनेंस कार्यों के साथ अन्य आवश्यक काम भी किए जा रहे थे, जिसके कारण समय-समय पर विभिन्न फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11KV खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का कार्य किया जाना है।

इस काम के लिए सोमवार को 33/11KV गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11 KV स्टेशन फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। इस काम से शहर के जोन वन के करीब 14 एरिया 4 घंटे के लिए प्रभावित रहेंगे। जिसमें सिविल लाइन, नटवर स्कूल, SP बंगला, स्टेशन चौक, आटले चौक, दरोगापारा, गुजराती पारा, पथिक होटल, गुड लक होटल, रेलवे कॉलोनी, गांधीगंज, SP ऑफिस, निगम काम्प्लेक्स, नायक बाड़ा व संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

रायगढ़ बिजली विभाग जोन वन के ईई आरके राव ने बताया कि शहर में खुले तारों को कवर्ड तार में बदलने काम लगातार चल रहा है। पहले भी कई जगह यह काम किया गया था। सोमवार को 33/11KV गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन से निकलने वाली 11 KV स्टेशन फीडर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस काम से होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

Category