रायगढ़ (खबरगली) दीपावली के बाद एक बार फिर से खुले बिजली तारों को कवर्ड तारों में बदलने का काम चलेगा। ऐसे में सोमवार को 4 घंटे तक एसपी बंगला और ऑफिस समेत 14 जगह की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं आवश्यकता अनुसार समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है। दीपावली से पहले बिजली विभाग की ओर से प्री-मेंटेनेंस कार्यों के साथ अन्य आवश्यक काम भी किए जा रहे थे, जिसके कारण समय-समय पर विभिन्न फीडर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11KV खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का कार्य किया जाना है।
- Today is: