अनुज के जनचौपाल में ग्राम मोतिमपुर , मधईपुर, छड़िया, आलेसुर, पचरी को मिली कई सौग़ातें

Asamblea de Dharsiwa MLA Anuj Sharma, pueblo de Janchaupal Motipur, Madhaipur, Chhadia, Alesur, Pachri recibió muchos regalos, Chhattisgarh, Khabargali

विधायक अनुज ने जनचौपाल में जनता को दिलाया भरोसा, कहा- मैं राजनीति नहीं,आपकी सेवा करने आपके द्वार तक आया हूं

रायपुर (खबरगली) धरसींवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत मोतिमपुर (परसदा), मधईपुर, छड़िया, आलेसुर एवं पचरी में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियो की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी असली ताकत है। श्री शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाया कि मैं राजनीति में नाम या पद के लिए नहीं आया हूं, मेरी प्राथमिकता सिर्फ आप लोगो की सेवा है इसलिए आज आपके द्वार तक आपकी समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने आया हू। आप मेरे परिवार के सदस्य हैं, आपके हर काम में मेरी भागीदारी हमेशा रहेगी। कभी किसी अपरिहार्य कारणों से आपके कार्यक्रमों मे आपका अनुज उपस्थित नही हो पाया तो बुरा नही मानियेगा, मैं उस दिन नही तो किसी और दिन आपसे आकर मिलूँगा|

Asamblea de Dharsiwa MLA Anuj Sharma, pueblo de Janchaupal Motipur, Madhaipur, Chhadia, Alesur, Pachri recibió muchos regalos, Chhattisgarh, Khabargali

जनचौपाल में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या बताया कि परसदा- मोतिमपुर खुर्द कि रोड बहुत जर्जर हो चुकी हैं, जिसको बनाने के लिए विगत 30 साल से मांग कर रहे है आज तक पूरा नही हो पाया। उक्त रोड को बनाने पूरा का प्रस्ताव विधायक ने तुरंत प्रस्ताव भेजा।

Asamblea de Dharsiwa MLA Anuj Sharma, pueblo de Janchaupal Motipur, Madhaipur, Chhadia, Alesur, Pachri recibió muchos regalos, Chhattisgarh, Khabargali

ग्राम आलेसुर में बच्चों कि समस्याओं को सुनते हुए शाला में प्रार्थना शेड, किचन शेड, शौचालय का घोषणा भी किया| इन सभी 5 गांवों कि मुख्य समस्या नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड के खदान कि लोकसुनवाई पर रोक है जिसको मैंने पहले भी 2 बार निरस्त करवाया था और अभी 26 तारीख को होने वाली जनसुनवाई को निरस्त करवाने के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में ध्यानाकर्षण के माध्यम से आपकी समस्याओं और माँगो को शासन तक पहुचाया और माननीय मुख्यमंत्री जी व जिला प्रशासन को पत्र लिख कर आपकी समयस्यों को उनके समक्ष रख कर लोक सुनवाई को निरस्त करने का आग्रह किया हैं ।

Asamblea de Dharsiwa MLA Anuj Sharma, pueblo de Janchaupal Motipur, Madhaipur, Chhadia, Alesur, Pachri recibió muchos regalos, Chhattisgarh, Khabargali

आज के इस जन चौपाल मे विधायक ने मोतिमपुर स्कूल मे 10 लाख रुपए कि लागत से बन रहे प्रार्थना शेड का भूमिपूजन भी किया| श्री शर्मा ने सभी ग्राम पंचायतों मे एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण भी किया| आज के इस कार्यक्रम में विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, श्री नवीन अग्रवाल, श्रीमति स्वाति वर्मा, श्री टिकेश्वर् मनहरे, श्री सुरेंद्र वर्मा, समस्त सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे|

Category