Asamblea de Dharsiwa MLA Anuj Sharma

विधायक अनुज ने जनचौपाल में जनता को दिलाया भरोसा, कहा- मैं राजनीति नहीं,आपकी सेवा करने आपके द्वार तक आया हूं

रायपुर (खबरगली) धरसींवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत मोतिमपुर (परसदा), मधईपुर, छड़िया, आलेसुर एवं पचरी में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियो की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी असली ताकत है। श्री शर्मा ने जनता को भरोसा दिलाया कि मैं राजनीति में नाम या पद के लिए नहीं आया हूं, मेरी प्राथमिकता सिर्फ आप लोगो की सेवा है इसलिए आज आपके द्वार तक आपकी समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने आय