
कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने ईवीएम मशीन से चुनाव जीता लेकिन जिला पंचायत चुनावो में इनका खाता तक नहीं खुल रहा है
रायपुर (खबरगली) जिला पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच अपनी अपनी बड़ी जीत के दावे भी किए जा रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक तरफ नगर निकाय चुनाव में भाजपा ईवीएम मशीन से चुनाव जीत हासिल कर रही है दूसरी तरफ जिला पंचायत चुनावो में इनका खाता तक नहीं खुल रहा है जो काफी विचारणीय योग्य बाते है। मनेंद्रगढ़ जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर कांग्रेस को मजबूत किया। सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है।
सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा बैलेट से चुनाव होने पर पारदर्शिता होती है। आगे बैलेट से समस्त चुनाव हो जिसपर राष्ट्रीय दल के हमारे समस्त नेतावों को इस पर जमीनी स्तर पर आंदोलन करने की जरूरत है ताकि ईवीएम मशीन पूर्ण रूप से बंद हो सके। जनता और जन प्रतिनिधियों को अधिकार है यह जानने का आखिर उनका मत किस पार्टी को पड़ा है । सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा जादूगर की जान तोते में होती है उसी तरह भाजपा की जान ईवीएम में स्थापित है। कभी भी ईवीएम बंद की बात कहो भाजपा के नेता और इनके अंधभक्त आक्रोशित हो जाते है जो काफी विचारणीय योग्य बाते है ।
- Log in to post comments