बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द

India-Pakistan match canceled due to rain,khabargali

पालेकल (श्रीलंका)(khabargali)

भारत और पाकिस्तान के बीच पालेकल में एशिया कप का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दोनों टीमों को एक-एक दिए गए। मैच रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं। जिसके कारण पाकिस्तानी टीम सुपर 4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिये तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिये। भारत के लिये हार्दिक पंड्या ने 87 और ईशान किशन ने 82 रन बनाये। वहीं, दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी।

अब भारत कैसे पहुंचेगा सुपर 4 में 

एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हो गया जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है। जिससे पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं और वह सुपर 4 में पहुंच गई ह। वहीं, अब भारत को सुपर 4 में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ मैच को जीतना होगा. बता दें कि ग्रुप स्टेज के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा है।

Category