पूर्व में भी दो बार ओपन स्टेट और नेशनल कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैँ धनिष्ठा
रायपुर (खबरगली) 25वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बिलासपुर में आयोजित कराटे स्टेट चैंपियनशिप में रायपुर की धनिष्ठा साहू ने बालिका अंडर-14 वर्ग में तीसरा स्थान (कांस्य पदक) हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
धनिष्ठा साहू, पिछले तीन वर्षों से कराटे का अभ्यास कर रही हैं, अपनी इस उपलब्धि से पहले भी दो बार ओपन स्टेट प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीत चुकी हैं। इसके अलावा, वह ओपन नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं। वह कविता नगर स्थित आस्था पब्लिक स्कूल में सातवीं की छात्रा हैँ।
धनिष्ठा के कोच कराटे प्रशिक्षक गोपाल कुमार ने उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि धनिष्ठा बहुत ही मेहनती और समर्पित खिलाड़ी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह भविष्य में इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगी। धनिष्ठा की यह उपलब्धि अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
- Log in to post comments