₹8000 के नगद पुरुस्कार से सम्मानित हुई
रायपुर (खबरगली) श्री गुजराती उ मा शाला रायपुर (छ ग) की कक्षा 10वीं 'अ' की छात्रा कु भावना साहू ने ""खेलो इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग जोनल लीग 2025-26 वेस्ट जोन"" इंदौर (मध्यप्रदेश) में स्वर्ण पदक जीतकर संस्था एवँ शाला को गौरवान्वित किया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री गुजराती उ मा शाला रायपुर के प्राचार्य अनीस मेमन ने आगे बताया कि कु भावना साहू ने इस प्रतियोगिता में तेलंगाना और गोआ के खिलाडिय़ों को नॉकआउट कर, मध्यप्रदेश को 3-0 से तथा फाइनल में राजस्थान को 3 -0 से हराने की शानदार उपलब्धि प्राप्त की और स्वर्ण पदक के साथ ₹8000 का नगद पुरुस्कार भी जीता।
कु भावना साहू गुजराती स्कूल की मार्शल आर्ट्स खेलों की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।कु भावना साहू तथा उनके - पिता - प्रशिक्षक विशाल हियाल, अन्नू देवी कँवर को प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के अध्यक्ष नारायण भाई पटेल, उपाध्यक्ष द्वय अशोक भाई पटेल, जयंती के पटेल, सचिव द्वय हेमन्त गोहिल, दिनेश पटेल, कोषाध्यक्ष जयन्त भाई टांक, सहसचिव जयेश पिथालिया, प्रवीण पटेल सहित समस्त सदस्यों एवँ शाला प्राचार्य अनीस मेमन, उपप्राचार्य वंदना संघवी तथा शाला परिवार की ओर से बधाई एवँ उज्ज्वल भविष्य हेतू शुभकामनाएं दी गई।
- Log in to post comments