तोड़ा 25 साल का सूखा, शूटिंग में बनाया नेशनल रिकॉर्ड
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राज्य की उभरती खिलाड़ी प्रांजु सोमानी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक अपने नाम किए हैं। छत्तीसगढ़ के गठन के पिछले 25 वर्षों में यह पहला अवसर है जब राज्य को नेशनल शूटिंग में एक साथ इतने मेडल प्राप्त हुए हैं।
नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीते 2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज
प्रांजु सोमानी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 का शानदार स्कोर कर न केवल पदक जीते, बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
-
उनकी उपलब्धियों का विवरण इस प्रकार है:
- दो स्वर्ण पदक (Gold): 10 मीटर एयर राइफल सिविलियन सीनियर और जूनियर कैटेगरी।
- एक रजत पदक (Silver): सब-यूथ कैटेगरी।
- एक कांस्य पदक (Bronze): 10 मीटर एयर राइफल सीनियर कैटेगरी।
25 साल का सूखा खत्म
प्रांजु छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने नेशनल लेवल पर शूटिंग में राज्य का मान बढ़ाया है। पिछले ढाई दशकों से छत्तीसगढ़ को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किसी पदक का इंतजार था, जिसे प्रांजु ने अपनी सटीक निशानेबाजी से खत्म कर दिया।
सफलता का श्रेय कोच और माता-पिता को
प्रांजु सोमानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम स्थित अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच श्री गोपाल दुबे के मार्गदर्शन को दिया है। छत्तीसगढ़ खेल जगत में प्रांजु की इस उपलब्धि को एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे भविष्य में राज्य के अन्य युवा निशानेबाजों को प्रेरणा मिलेगी। प्रांजु की इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल जगत में उत्साह का माहौल है और उन्हें भविष्य का ओलंपिक सितारा माना जा रहा है।
- Log in to post comments