बड़ा हादसा : कावड़ियों से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 लोगों की गई जान…

Big accident: Truck collides with tractor loaded with Kavadis, 4 people lost their lives…  latestnews hindinews bignews khabargali

मुरैना (khabargali) जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह ट्रक ने एक ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी है। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेक्टर में सवार 4 कावड़ियों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इनमें दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 44 पर स्थित देवरी गांव से कावड़िए एक ट्रैक्टर में सवार होकर खड़ियाहार गांव से उत्तर प्रदेश के गंगा घाट सोरों जा रहे थे। इसी दौरान देवरी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।