चश्मदीदों ने कहा - ऐसा लगा धरती फटने वाली है
अमित शाह ने IB चीफ से की बात
नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली सोमवार शाम अचानक एक डरावनी आवाज से दहल उठी, जब लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ. यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.खबर लिखे जाने तक जानकारी आई हैं कि धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. घटना आतंकी हमले की तरफ इशारा कर रही हैं.
यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है. धमाका शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुआ और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया है. बताया गया कि जिस कार मेँ धमाका हुआ वह लाल सिग्नल कि तरफ धीरे -बढ़ रही थी, लोग उसमें बैठे हुए थे. धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या इसमें किसी विस्फोटक पदार्थ का उपयोग हुआ. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने IB चीफ तपन डेका से लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर बातचीत की है.
चश्मदिदों ने यह कहा
वहीं, हादसे के कारण लोगों में डर का माहौल है। धमाके के समय आसपास लोगों में से एक वली – उर – रहमान ने मीडिया को बताया कि मैंने अपनी लाइफ में ऐसा धमाका कभी नहीं सुना और ऐसे लगा कि मौत कि मैं मौत के मुंह से बाहर आया। जिस टाइम आवाज आई, धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा हुआ था। मैं चेयर पर बैठा हुआ था। एकदम से अचानक इतनी जोर से धमाका हुआ, मैंने अपनी लाइफ में ऐसा धमाका कभी नहीं सुना… धमाके से मैं तीन बार गिरा, ऐसा लगा धरती फटने वाली है। मैं दुकान छोड़कर भागे, मेरे साथ पब्लिक भी भागी, पब्लिक एक दूसरे पर गिर रही थी। उस टाइम ऐसा लगा कि हम मरने वाले हैं। ऐसा नजारा था कि हम मौत को मुंह से देख रहे हैं। दो लोगों ने मुझे समझाया, अब मैंने दुकान बंद कर दी है
- Log in to post comments