शर्मनाक : रायगढ़ में महिला सिपाही को खेतों में घसीटा, वर्दी फाड़ी, वीडियो बनाकर किया वायरल

Shameful: Female constable dragged into fields, uniform torn, video made and gone viral in Raigarh; woman constable molested during mining protest in Raigarh, Chhattisgarh, Khabargali

हैवानों ने नहीं दिखाया रहम.. कहते रहे -चप्पल से मारूं या झाड़ू से’… 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ (खबरगली) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शर्मनाक घटना घटी है जिसे जानकर आपका खून खौल ऊठेगा...खनन विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांस्टेबल से ऐसी बदसलूकी हुई है जो राष्ट्रीय खबर बन गई है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 2 और लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने वीडियो के आधार ये गिरफ्तारी की है. महिला सिपाही के साथ हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की राजनीति भी काफी गरमा गई है.   

मामला कुछ दिनों सामने आया है, जहां खनन विरोध हिंसा के दौरान दो युवकों ने महिला कांस्टेबल को खेत में जमीन पर पटक दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला से बदसलूकी करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए. साथ ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. महिला कांस्टेबल आरोपी युवकों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन्हें उस पर बिल्कुल भी तरस नहीं आया. यह घटना बीते सप्ताह 27 दिसंबर की बताई जा रही है. रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के लिब्रा गांव में कोयला खनन परियोजना के खिलाफ 14 गांव के लोगों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. हिंसा के दौरान महिला सिपाही भीड़ के बीच खेत में अकेले रह गई थी. इस दौरान उसे कुछ लोगों ने घेर लिया. इस दौरान उसके साथ बर्बरता करते हुए दो युवकों ने पहले तो उसे जमीन पर धकेला और फिर उसके कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए. इस दौरान आरोपियों का कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘चप्पल से मारूं या झाड़ू से…’ कपड़े फाड़ते हुए बनाई थी वीडियो महिला पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने को बहुत कोशिश की, लेकिन वह भीड़ के चंगुल से नहीं बच गई. आरोपियों ने कपड़े फाड़ते हुए महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. डिजिटल सबूतों के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला पुलिसकर्मी से पिटाई और कपड़े फाड़ने की घटना ने पूरे रायगढ़ जिले के साथ-साथ प्रदेश में महिला और पुलिसकर्मी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों ने घटना पर जताया विरोध लोगों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है. कुछ लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं है, तो वह आम जनता की क्या ही सुरक्षा करेंगे. इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीती भी गरमा गई है.

छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इस घटना से प्रदेश की सरकार की खूब अलोचना हो रही है. साथ ही आरोपी युवकों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. महिला कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना एक्स पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में महिला सिपाही से बदसलूकी और उसके कपड़े फाड़ने का वीडियो बेहद भयावह है. जब महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तो आम नागरिकों का क्या होगा? साफ है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल है’.