video made and gone viral in Raigarh; woman constable molested during mining protest in Raigarh

हैवानों ने नहीं दिखाया रहम.. कहते रहे -चप्पल से मारूं या झाड़ू से’… 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ (खबरगली) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शर्मनाक घटना घटी है जिसे जानकर आपका खून खौल ऊठेगा...खनन विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांस्टेबल से ऐसी बदसलूकी हुई है जो राष्ट्रीय खबर बन गई है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. 2 और लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने वीडियो के आधार ये गिरफ्तारी की है. महिला सिपाही के साथ हुई हिंसा को लेकर प्रदेश की राजनीति भी काफी गरमा गई है.