24 injured so far; eyewitnesses say it felt like the earth was about to explode; Amit Shah spoke to IB chief

चश्मदीदों ने कहा - ऐसा लगा धरती फटने वाली है

अमित शाह ने IB चीफ से की बात

नई दिल्ली (खबरगली) दिल्ली सोमवार शाम अचानक एक डरावनी आवाज से दहल उठी, जब लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ. यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, एक पल में कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.खबर लिखे जाने तक जानकारी आई हैं कि धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. घटना आतंकी हमले की तरफ इशारा कर रही हैं.