रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत रविवार 14 दिसंबर से हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्युमेंट 2047 पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्युमेंट 2047 से जुड़ी तमाम जानकारियां सदन में दी। वहीं आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। आज सत्र के दौरान पहला अनुपूरक बजट पास होगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल होगा। आज होने वाले प्रश्न काल में सीएम विष्णुदेव साय समेत तीन मंत्री मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, गुरु खुशवंत, रामविचार नेताम सवालों का जवाब देंगे। आज सदन की कार्रवाई हंगामे दार रहने के आसार है।
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ा दी गई। पहले विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलने वाला था। वहीं अब सत्र की अवधि बढ़ाकर 19 दिसंबर कर दी गई है। इसका मतलब है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब 19 दिसंबर तक चलेगा।
वहीं 19 दिसंबर को सदन में वंदे मातरम पर भी चर्चा होगी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में लॉ एंड ऑर्डर, धान, जमीन दर, बिजली जैसे मामले गूंजेंगे। विपक्ष के विधायक इन मुद्दों के साथ बिजली बिल, बढ़ती महँगाई, क़ानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में
है।
- Log in to post comments