बड़ी खबर: उड़ता छत्तीसगढ़..रायपुर में पकड़ाया 1 करोड़ रूपये का गांजा…छह आरोपी गिरफ्तार

Gaanja,Cannabis, udta chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) गांजा की खपत प्रदेश में किस कदर बढ़ गई है इसका अंदाज़ा इस खबर से लगाया जा सकता है , राजधानी पुलिस ने गांजा की एक बड़ी खेप पकड़ी है. मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक गांजा लेकर रायपुर की तरफ आ रही है. जिसके बाद आज सुबह माना मोड़ के पास ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली गई. ट्रक में एक क्विंटल गांजा था जिसकी कीमत एक करोड़ है. इसके अलावा एक कार भी जब्त की गई है. मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा हैं कि सभी आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं, जो मलकानगिरी से गांजा लेकर आ रहे थे. पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

हवाओं में गांजे की गंध..बनता उड़ता छत्तीसगढ़..

गौरतलब है कि आए दिन मीडिया में गांजे की तस्करी और गांजा खोरी की ख़बरें आता रहती है । चिंता की बात है कि गांजे की उपलब्धता नशेड़ियों को बड़ी आसानी से हो जाती है। राजधानी की बात करें तो शहर के कोने- कोने में इसे बेचने और ख़रीदने वाले दिखना मामूली बात हो गई है। राजधानी की हवाओं में गांजे की गंध महसूस की जा सकती है. सिगरेट में गांजा भरकर धुंए उड़ाते किशोरों में यह लत जिस तरह बढ़ रही है वह चिंता में डालने वाला है. आपको बता दें कि 18 मार्च से देश भर में लॉकडाउन 1,2,3 के बीच भी खबरनवीसो ने खुद देखा कि भले ही महंगा लेकिन शौकीन नशेड़ियों को गांजा उपलब्ध था।

Related Articles