रायपुर (खबरगली) देश भर में चल रहे चुनाव आयोग (ECI) ने मतदाता सूची में 12 राज्यों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया की समय सीमा 7 दिन बढ़ा दी है। ये फैसला महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए लिया गया है, और नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेज दिए गए हैं।
बता दें कि, अब इन 12 राज्यों – अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, तमिल नाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल – को SIR कार्य पूरा करने के लिए 11 दिसंबर तक समय दिया गया है। बताया गया कि, महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने ये बड़ा फैसला लिया ।
वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि, पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन 16 दिसंबर को होगा। अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। जबकि, मतदाताओं के नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म भरे जाने यानी इन्युमरेशन (Enumeration) की अवधि 11 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।
- Log in to post comments