कबीरधाम (खबरगली) भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से भाजपा जिला कबीरधाम (कवर्धा) के जिला संगठन का विस्तार करते हुए नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। इस संगठनात्मक फेरबदल के तहत जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री–प्रभारी, प्रवक्ता, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी सेल, प्रशिक्षण, अनुसंधान, कार्यक्रम सूचना, संवाद सहित विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे, केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करेंगे।
- Log in to post comments