
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई है. कांग्रेस ने नए पदाधिकारियों को आईटी सेल की कमान सौंपी हैं. छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल में पदाधिकारियों की नियुक्ति की है.
इन पदों पर हुई नियुक्तियां
उपाध्यक्ष- सागर सोलंकी, मणि वैष्णव। महासचिव-शिखर कौशिक, मनीष श्रीवास्तव, योगेश पाणिग्रही, स्नेहिल भारद्वाज, आयुष पांडे। सचिव- गीतेश गांधी, अंशुल पांडे, दीक्षांत चंद्राकर, मनीष तिवारी, अंशुल वालिया, राहुल कर, निश्चल लाहोरिया, वैभव केशरवानी, अज्जु अहमद चौहान, अभिषेक कसार। सहसचिव- अभय सोनवानी, ऋषिकेश गुप्ता, प्रीति परम वर्मा, श्रुति शुक्ला, आशिका कुजूर।
- Log in to post comments