छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए केस मिल, दो मेडिकल स्टाफ समेत 5 संक्रमित

16 new cases of corona found in Chhattisgarh, 5 infected including 2 medical staff Chhattisgarh news hindi news big News latest news khabargli

रायपुर (khabargali) प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। इनमें 5-5 रायपुर और अंबिकापुर में मिले हैं। इसके अलावा दो दुर्ग, राजनांदगांव बिलासपुर, धमतरी और सरगुजा से एक-एक हैं। अंबिकापुर में मिले मरीजों में दो मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। सभी नए मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।

इससे पहले गुरुवार को रायपुर में कोविड के एक ही दिन में 10 नए मरीज मिले हैं। पिछले 4 दिनों में कोविड के 50 नए मरीज मिले हैं। इनमें गुरुवार को 11, बुधवार को 8 और मंगलवार को 14 नए मरीज मिले थे। कोविड अब तक प्रदेश के 11 जिलों में फैल चुका है।

कुल 166 मरीज अब तक मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा 81 मरीज रायपुर से मिले हैं। वहीं 38 मरीज बिलासपुर से मिले हैं। बाकी 47 मरीज अन्य 9 जिलों से मिले हैं। यानी कोविड के 75 प्रतिशत से अधिक केस रायपुर-बिलासपुर इन 2 जिलों से हैं।

हालांकि, कोविड के 67 केस ही एक्टिव हैं। 98 रिकवर हो गए हैं। इनमें 54 होम आइसोलेशन में और 13 हॉस्पिटल में एडमिट है। ओवर अब तक कुल लगभग दो हजार मरीजों से अधिक कोविड जांच प्रदेश में हो चुकी है।

Category