डबल इंजन की सरकार में मजदूरों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ : सुशील सन्नी अग्रवाल

Workers are not getting the benefits of schemes in the double engine government: Sushil Sunny Agarwal, former president, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्री सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि महज छह माह के कार्यकाल में ही डबल इंजन की सरकार हांफने लगा है। श्रम विभाग की स्थिति बदहाल है। सरकारी तंत्र पर सरकार का नियंत्रण पूरी तरह कमजोर पड़ गया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज में सरकारी विभागों की बदहाली आज किसी से छुपी नहीं है, वर्तमान में श्रम विभाग का काम धाम भगवान के भरोसे चल रहा है। पिछले 5 महीनों से जिला श्रम विभाग में कई जिलों में श्रम निरीक्षक नहीं होने से श्रमिकों को मिलने वाली बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। श्रमिक पंजीयन से लेकर मजदूर कार्ड बनाने तथा त्रुटि सुधार कार्य के हजारों आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। गरीब मजदूर परिवार की महिलाओं को महतारी जतन योजना के अंतर्गत 17368 आवेदन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के अंतर्गत 21821आवेदन, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृति योजना के अंतर्गत 33863 आवेदन, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के अंर्तगत 2300 आवेदन, श्रमिक सियान सहायता योजना के अंतर्गत 1200 आवेदन, और सबसे महत्वपूर्ण श्रमिकों के पंजीयन के लगभग 36000 आवेदन वर्तमान में पेंडिंग पड़े हैं। सिलाई मशीन योजना, दीदी ई रिक्शा योजना आदि सहित हजारों आवदेन लंबित पड़े हैं, जिसके कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

श्री अग्रवाल ने कहा की छोटी छोटी त्रुटि सुधार के लिए मजदूरों को मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता हैं। श्री अग्रवाल ने कहा की श्रम विभाग में प्लेसमेंट में कार्य कर रहें कर्मचारियों को सही समय पर वेतन का भुगतान भी यह सरकार नही कर पा रही है जिससे उनका मनोबल गिरा हुआ है।

श्री अग्रवाल ने भाजपा की साय सरकार को कोसते हुए कहा कि गरीब मजदूरों के हितों से ट्रबल इंजन सरकार को कोई सरोकार नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरकारी विभागों के कार्यों में जो कसावट लाई थी, अफसर, कर्मचारियों को सख्त निर्देश देकर तथा दलालों को हटाकर जनता के मन में सरकार के प्रति जो विश्वास जगाया था, वह व्यवस्था भाजपा सरकार के आते ही डगमगा गई हैं। जनता का विश्वास सरकार पर से खत्म हो गया है। आज हर शासकीय दफ्तर में केवल घूसखोरी, कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार तथा लूट मची है। सरकार के इस रवैए से छत्तीसगढ़ की जनता आक्रोशित व उद्वेलित हैं। मेरा साय सरकार से अनुरोध है की मजदूरों को योजना का लाभ शीघ्र मिले ताकि उनका और उनके परिवार का भला हो सके।

Category