देश के 15वें उप-राष्ट्रपति के तौर पर सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, कई दिग्गज नेता रहें मौजूद

CP Radhakrishnan took oath as the 15th Vice-President of the country, many eminent leaders were present hindi News big news latest News khabargali

नई दिल्ली(खबरगली) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उप-राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को चुनाव में हराया था। इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह से लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनख़ड़, वैकेंया नायडू और हामिद अंसारी मौजूद रहे।

दरअसल, बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए अचानक से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।इसके बाद मंगलवार 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।
 

Category