IAS अफसर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे केंद्र में बनाए गए ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर, रायपुर में रह चुके है कलेक्टर

IAS officer Sarveshwar Narendra Bhure has been appointed as Joint Textile Commissioner at the Centre, having previously served as Collector in Raipur. Cg hindi news Big News latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) राजनांदगांव कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। 2011 बैच के आईएएस अफसर भूरे को ज्वाइंट टेक्सटाइल कमिश्नर बनाया गया है। इसका आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया है। जल्द ही उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा।

मुंबई स्थित टेक्सटाइल कमिश्नर ऑफिस में उनकी नियुक्ति सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के अंतर्गत होगी। इस संबंध में एडिशनल टेक्सटाइल कमिश्नर अजय पंडित ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर सर्वेश भूरे की पोस्टिंग की सूचना दी और उनके कार्यमुक्त होने का आग्रह किया है। 

डॉ. सर्वेश्‍वर नरेंद्र भुरे को इस केंद्रीय पद पर तीन साल का कार्यकाल मिलेगा। इसके बाद आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर दो साल की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले वे राजनांदगांव कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे। उनके नेतृत्व में जिले में जलग्रहण मिशन सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन हुआ।

Category