इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला: बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा से पुलिस की 4 सदस्यीय टीम 15 बिंदुओं पर कर रही पूछताछ

Indira Priyadarshini Bank scam, 4-member police team interrogating bank manager Umesh Sinha on 15 points, Raipur, Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) 54 करोड़ रुपये के इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला में लिप्त तत्कालीन बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा को सिटी कोतवाली पुलिस ने नोटिस जारी कर सोमवार को पूछताछ करने थाने बुलाया । पुलिस की 4 सदस्यीय टीम 15 बिंदुओं पर सिन्हा से पूछताछ कर रही है। सिन्हा से पूछताछ के बाद बैंक के तत्कालीन कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विनित दुबे ने बताया कि वर्ष 2007 में इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले सामने आया था। इस घोटाले में कुल 19 लोग नामजद आरोपित बनाए गए थे, जिनमें छह आरोपितों की मौत हो चुकी है। पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई जांच के दौरान पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था।बाद में सभी जमानत पर छूट गए। कोर्ट के आदेश के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने फिर से फाइल खोलकर जांच शुरू की है। इसी कड़ी में तत्कालीन बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा को नोटिस जारी कर सोमवार सुबह 11 बजे पूछताछ करने बुलाया है।शेष अन्य 13 आरोपितों को भी जल्द नोटिस देकर बुलाया जायेगा।

Category