कुएं में नहाने उतरा मासूम, डूबकर हो गई मौत. गहरे शोक में डूबा पूरा गांव

An innocent child drowned in a well, and the entire village was plunged into deep grief. hindi news latest News khabargali

कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी इलाके में चार साल के मासूम प्रशांत यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। खेल-खेल में हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। जानकारी के मुताबिक प्रशांत अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था। 

खेलते-खेलते सभी बच्चे पास ही स्थित कुएं में नहाने चले गए। इसी दौरान प्रशांत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और मदद के लिए दौड़कर आसपास के लोगों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं से मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के समय प्रशांत के माता-पिता काम पर गए हुए थे। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर ने बताया कि बच्चा अन्य बच्चों के साथ कुएं में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Category