and the entire village was plunged into deep grief. korba hindi news chhattisgarh khabargali

कोरबा (खबरगली) कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी इलाके में चार साल के मासूम प्रशांत यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। खेल-खेल में हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। जानकारी के मुताबिक प्रशांत अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था। 

खेलते-खेलते सभी बच्चे पास ही स्थित कुएं में नहाने चले गए। इसी दौरान प्रशांत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और मदद के लिए दौड़कर आसपास के लोगों को सूचना दी।