खौफ़नाक खबर: सिर्फ 125 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमित मरीज दो लाख पार..6,642 की मौत

Corona virus, india khabargali

मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसला गलत..लॉकडाउन फिर से लागू करना पड़ सकता है

नई दिल्ली (khabargali) भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. शनिवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,36,657 तक पहुंच गया. वहीं इस संक्रमण से देश भर में 6,642 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार मरीज और संक्रमण से मौत हो रही है. पिछले सात दिनों 62 हजार से ज्यादा नए केस और 16 सौ से ज्यादा मौत हुई है.देश मे कुल मामले के 26.57% केस पिछले सात दिनों में सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल मौत का 24.34% मौतें बीते सात दिनों में हुई है.

पिछले सात दिनों में प्रत्येक दिन 8000 से ज्यादा नए केस सामने आए है:

* 31 मई को 8380,* 1 जून को 8392, * 2 जून को 8171, * 3 जून को 8909, * 4 जून को 9304, * 5 जून को 9851, * 6 जून को 9887

पिछले सात दिनों में 1,671 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है: 

31 मई को 193 - 1 जून को 230 - 2 जून को 204 - 3 जून को 217 - 4 जून को 260 - 5 जून को 273 - 6 जून को 294

रिकवरी रेट 48.20%

इस बीच एक राहत की बात ये है की इस संक्रमण से ठीक भी हो रहे हैं. अब तक इस संक्रमण से 1,14,072 मरीज ठीक हुए है. देश में रिकवरी रेट 48.20% है. वहीं मृत्यु दर 2.80% है.

125 दिन में 2 लाख पार

30 जनवरी को भारत में पहला केस सामने आया था. अब तक 125 दिनों में भारत में दो लाख मरीज हो गए. इस हालत में विशेषज्ञ कहते हैं कि तेजी से बढ़ते मामले वाकई में उनके लिए चिंता का कारण हैं. ऐसे में मॉल और धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले से सरकार को बचना चाहिए. अगर एक बार हालात बेकाबू हो गए तो सरकार उन पर नियंत्रण नहीं कर पाएगी. आने के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हालात बेकाबू हुए तो लॉकडाउन फिर से लागू करना पड़ सकता है.

Related Articles