लोक कला-संगीत के लिए अब होगा अलग कॉलेज

IMG khabrgali

रायपुर (खबरगली)। छत्तीसगढ़ में लोक कला और लोक संगीत के अध्ययन के लिए तीन विशेष महाविद्यालय शुरू हो सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को इसकी कार्ययोजना पेश करने के निर्देश दिए हैं। यह महाविद्यालय, खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की तर्ज पर ही विकसित किया जाना है। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से प्रदेश की लोक कला और संगीत-नाट्य आदि को संरक्षित करने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान नई पीढ़ी में कला शिक्षा पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री ने लोक कलाओं-लोक संगीत आदि के लिए इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय जैसे संस्थान की जरूरत बताई। उन्होंने अधिकारियों से बस्तर, सरगुजा और रायपुर में ऐसे ही महाविद्यालय की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।