महासमुंद में आकाशीय बिजली गिरी दो मासूम बच्चों की मौत

Mahasamund, lightning fell, two innocent children died, heavy rain, a hut built in the premises of the brick kiln was hit by the sky, the death of cattle, Chhattisgarh, Khabargali

इधर कोटा में गाज गिरने से 7 भैंसों की भी हुई मौत

महासमुंद / कोटा (khabargali) मौसम में आए अचानक बदलाव के साथ तेज आंधी-पानी ने भारी तबाही मचाई है। पिछले 2 दिनों में मौसम में परिवर्तन के बीच कल मंगलवार की देर शाम से गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। इस दौरान कई क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई हैं। महासमुंद के जिला मुख्यालय के समीप आज शाम भारी बारिश के बीच करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ मुडमार और उमरदा के बीच नाले से लगे ईंट भट्ठे के परिसर में निर्मित झोपड़ी पर आसमानी गाज गिरी। जिससे यश कुमार यादव पिता नरेश 8 वर्ष तथा हर्ष पिता हेमलाल 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।प्यारी यादव पति हेमलाल 34 ,नरेश पिता शोभित 36 तथा भलेश्वरी पिता हेमलाल 7 वर्ष घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रभावित गरीब परिवार ईंट भट्ठे काम करने के लिए आये हुए थे।

7 मवेशियों की भी गाज गिरने से मौत

Mahasamund, lightning fell, two innocent children died, heavy rain, a hut built in the premises of the brick kiln was hit by the sky, the death of cattle, Chhattisgarh, Khabargali

वहीँ बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मझवानी के आश्रित मोहल्ला चिरईभाठा के सिद्ध बाबा के पास अकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोनचरा जरगा निवासी रामफल यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए मझवानी के सिद्ध बाबा के पास दैहान बना कर रहते हैं और वहीं चराते हैं। अचानक शाम को गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से 7 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई l मवेशी मालिक ने बताया कि मवेशियों से ही खेत कि जोताई, रोपाई के साथ अन्य काम करते थे अब नये मवेशी खरीदने पड़ेंगे। मवेशियों की मौत होने से मवेशी मालिक उदास हो गया हैं अब उसे शासन से मुआवजे की आस है।

Category