मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

Psychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, Khabargali

भिलाई (khabargali) मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने जनता विद्यालय गांधी चौक कैम्प 2 भिलाई पावर हाउस में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के जिला अध्यक्ष - श्वेता सिंह राजपूत, एवम मार्गदर्शक - मोनिका साहू ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था द्वारा किये जा रहे इस नेक सेवाभावी कार्य को प्रोत्साहित करने भिलाई नर्सिंग होम हॉस्पिटल, साई बाबा नर्सिंग होम आई हॉस्पिटल, डॉ.लक्ष्मी पिंजानि एवम उनकी टीम उपस्थिति के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे गांधी चौक कैम्प 2 के खुशबू सिन्हा और श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति महिला मंडली के सहयोग रहा।

Psychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, KhabargaliPsychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, KhabargaliPsychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, KhabargaliPsychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, KhabargaliPsychological Medicine Services Association, Depression and Stress, Mental Health Day, Janta Vidyalaya Gandhi Chowk Camp 2 Bhilai Power House, Shweta Singh Rajput, guide of the organization, Monica Sahu, Khabargali

संस्था लगातार पिछले कई महीनों से राजधानी के अलग-अलग वृद्धाश्रम में पहुँच निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम मनोवैज्ञानिक परामर्श का आयोजन कर डॉक्टरों के माध्यम से बुज़ुर्गो को इलाज मुहैया करवा रही है। संस्था के स्वस्थ्य अध्यक्ष नारायण हेमानानी ने बताया कि इसके साथ ही संस्था द्वारा निःशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन कर युवाओं में हो रही डिप्रेशन व स्ट्रेस की बीमारी को दूर करने परामर्श किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम मे संस्था के संस्थापक संदीप छेदैया, देवेंद्र वर्मा,प्रमोद कुमार पटेल,एवम संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।