मंत्री अकबर ने ली वीसी के जरिये खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक

Moh akbar, forest minister, khabargali

एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित विधायक भी हुए वीसी के जरिये शामिल

रायपुर (khabargali) वन मंत्री तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला खनिज संस्थान न्यास राजनांदगांव की शासी परिषद की बैठक ली। बैठक में राजनांदगांव जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए 22.5 करोड़ रूपए के विभिन्न कार्योंं का अनुमोदन किया गया। श्री अकबर ने अनुमोदित कार्यों के अलावा प्रस्ताव में शामिल अन्य कार्यों का परीक्षण कर न्यास की गाईड लाईन के आधार पर आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिए।

गाईड लाईन का पालन हो : वन मंत्री

वन मंत्री अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास से कार्य स्वीकृत करते समय गाईड लाईन का सही तरीके से पालन होना चाहिए। उन्होंने विधायकों और जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के मनोनीत सदस्यों से कार्य योजना के लिए विस्तृत प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। अकबर ने कहा कि प्रस्ताव में से जो कार्य गाईड लाईन के अनुरूप होंगे, उन्हें आगामी बैठक में अनुमोदित किया जाएगा। वन मंत्री अकबर ने जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृति के लिए विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों का समुचित परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों में से जो कार्य न्यास से स्वीकृत होने लायक हों, उनकी जानकारी विधायकों को अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए।

राजनांदगांव जिले को दी सौगातें

बैठक में चर्चा करते हुए राजनांदगांव जिले के विकास और जन सुविधाओं के विस्तार के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल संबंधी विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया। इनमें पेयजल से संबंधित 15 कार्योंं के लिए एक करोड़ 97 लाख रूपए, पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत एक कार्य के लिए 50 लाख रूपए, स्वास्थ्य के अंतर्गत 10 कार्योंं के लिए 6 करोड़ 81 लाख रूपए, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के लिए 2 करोड़ रूपए, शिक्षा के अंतर्गत 8 कार्योंं के लिए 7 करोड़ 81 लाख रूपए, उद्यानिकी के अंतर्गत 2 कार्यों के लिए एक करोड़ 41 लाख रूपए, क्रेडा के अंतर्गत एक कार्य के लिए 16 लाख 50 हजार तथा अधोसंरचना विकास के 5 कार्योंं के लिए एक करोड़ 74 लाख 90 हजार रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया।

कोरोना संक्रमित विधायक वीडियो कांफ्रेसिंग बैठक में शामिल हुए जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू एम्स रायपुर से मोबाईल के जरिए शामिल हुए। विधायक दलेश्वर साहू जैसे ही वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े। अकबर ने तत्काल उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक साहू ने जिला खनिज संस्थान न्यास से कार्य स्वीकृत करने के संबंध में जरूरी सुझाव दिए। खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, छुईखदान के जनपद पंचायत कार्यालय तथा खुज्जी विधायक छन्नी साहू छुरिया जनपद पंचायत कार्यालय से बैठक से जुड़े। इन दोनों विधायकों ने भी अनेक सुझाव दिए।

वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जर्जर स्कूल भवनों की जगह नये स्कूल भवन बनवाने के खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रस्ताव को वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी जिला खनिज संस्थान न्यास से अपने क्षेत्र में कार्य स्वीकृत करने का सुझाव दिया। अकबर ने सभी विधायकों के सुझावों का परीक्षण कर गाईड लाईन के आधार पर वर्ष 2020-21 के कार्य योजना में शामिल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में शामिल अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

Category