मसीही समुदाय के सहयोग हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार एवं भ्रामक बयानों पर स्पष्टीकरण

Nitin Lawrence Secretary Diocese of Chhattisgarh CNI, Church of North India, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

डायोसीस ऑफ छत्तीसगढ़ चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के सचिव नितिन लॉरेंस ने तथाकथित क्रिश्चियन फोरम संस्था के अध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने का पुरजोर विरोध किया

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ डायोसीस के सचिव नितिन लॉरेंस ने केंद्र और राज्य सरकार का मसीही समुदाय के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मसीही समाज सदैव देश और शासन के प्रति निष्ठावान रहा है। सेवा, शिक्षा और शांति के सिद्धांतों पर चलते हुए मसीही समाज राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देता आया है और आगे भी देता रहेगा। हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में मसीही समाज से जुड़े कुछ भ्रामक एवं असत्यापित बयानों को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। विशेष रूप से अरुण पानालाल नामक व्यक्ति द्वारा दी गई कथित जानकारी और उनके सोशल मीडिया पोस्टों को मसीही समुदाय की राय के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो पूर्णतः असत्य है।

यह स्पष्ट किया जाता है कि अरुण पानालाल किसी भी मान्यता प्राप्त मेनलाइन चर्च — जैसे कैथोलिक चर्च या चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) — के प्रतिनिधि नहीं हैं। वे स्वयं द्वारा संचालित क्रिश्चियन फोरम संस्था के अध्यक्ष हैं, जो मसीही समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। उनका कोई भी बयान समुदाय की अधिकृत राय नहीं माना जा सकता। मसीही समाज में कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से संपूर्ण समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता, जब तक कि उसे मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अधिकृत न किया गया हो।

हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि जम्मू-कश्मीर के हालिया आतंकी हमले में मारे गए व्यक्तियों को लेकर फैलाया गया भ्रमित दावा, जिसमें एक विशेष धर्म के 15 लोगों के मारे जाने की बात कही गई थी, तथ्यों से परे और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतकों में शामिल दिनेश मिरानिया जी के परिजनों की आपत्ति और पीड़ा को हम पूरी तरह समझते हैं और ऐसी अफवाहों की हम कड़ी निंदा करते हैं। हम केंद्र और राज्य सरकार का, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और सामाजिक समरसता के क्षेत्रों में, मसीही समाज को निरंतर भागीदारी के अवसर देने हेतु आभार प्रकट करते हैं। मसीही समुदाय अपनी संस्थाओं एवं सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य सेवा और आपदा राहत में सदैव सहभागी रहा है और रहेगा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि केवल अधिकृत और प्रमाणिक स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें और अफवाहों से बचें।

Nitin Lawrence Secretary Diocese of Chhattisgarh CNI, Church of North India, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भी पुरजोर विरोध किया था

यहां हम बताते चले कि बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने अरुण पन्नालाल द्वारा की गई इस प्रकार सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने का पुरजोर विरोध प्रकट करते हुए कहा था कि अरुण पन्नालाल के ऊपर सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए । इस मामले में अमर बंसल ने FIR कराई थी पर अज्ञात कारणों से उस FIR को वापस भी ले लिया। उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही निंदनीय बात है कि अरुण पन्नालाल द्वारा फेसबुक एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो लिस्ट प्रसारित की उसमें छत्तीसगढ़ रायपुर के शहीद दिनेश मिरानिया का नाम ही नहीं है साथ ही उस लिस्ट में 15 मुसलमानों के नाम है ।जो पूरी तरह से गलत है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि इससे तो यही प्रतीत होता है कि अरुण पन्नालाल धार्मिक उन्माद फैलाने का कार्य कर रहा है। अरुण पन्नालाल द्वारा किया गया यह कृत्य भी एक तरीके का आतंकवाद है। तभी उसने सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले में शहीद लोगो के सही नाम नहीं डाले, उल्टा 15 मुसलमानों के नाम लिस्ट में डाले है ।