पेगासस विवाद पर सरकार का बयान, स्पाईवेयर बनाने वाली कंपनी के साथ कोई लेनदेन नहीं

Khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। भारत के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जासूसी साफ्टवेयर पेगासस को बनाने वाले एनएसओ ग्रुप के साथ उसने किसी तरह का लेनदेन नहीं किया है.

पेगासस वही जासूसी साफ्टवेयर है जिसके कथित ग़लत इस्तेमाल की वजह से काफी राजनीतिक विवाद हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्यसभा में एक सवाल के जबाव में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, ''रक्षा मंत्रालय ने एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉज़ीस के साथ किसी तरह का लेनदेन नहीं किया है.''

एनएसओ ग्रुप, इसराइल की एक सर्विलांस सॉफ्टवेयर कंपनी है. आरोप हैं कि उसके बनाए पेगासस फोन स्पाइवेयर का इस्तेमाल भारत समेत कई देशों में पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं की जासूसी करने के किया गया. हालांकि एनएसओ ने कहा है कि उसने कोई ग़लत काम नहीं किया है.

भारत में संसद के मॉनसून सत्र में इसी मुद्दे पर बहुत हंगामा हुआ है. विपक्षी दलों ने मोदी सरकार से मांग की है कि संसद में इस मामले पर चर्चा कराई जाए.

लेकिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह की किसी भी जासूसी की ख़बरों को ग़लत बताया है.