पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में भड़के भूपेश...निशाने पर महंत या कोई और !!

Chhattisgarh Congress Political Affairs Committee meeting, former Chief Minister and Punjab Congress in-charge General Secretary Bhupesh Baghel got angry, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में आज पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री भूपेश बघेल भड़क उठे. उन्होंने राज्य के कुछ बड़े नेताओं की चुप्पी को लेकर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि उन्होने सीधे तौर पर नेता प्रतिपक्ष महंत का नाम तो नहीं लिया,लेकिन उन्ही की ओर मुखातिब होते हुए सवाल किया कि आखिर हमारे ही कुछ सीनियर नेता बचते रहते हैं। वे राज्य के मुद्दों और सरकार के खिलाफ सीधा हमला नहीं करते। ऐसे में जनता के बीच हम अपनी मजबूत मौजूदगी कैसे दर्ज कराएंगे ? भूपेश का यह सवाल सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया।  

इसके अलावा भूपेश बघेल ने कांग्रेस में अनुशासनहीनता को लेकर भी नाराजगी जताई। बघेल ने कहा कोई भी नेता कुछ भी बयान दे देता है, किसी के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। राजनांदगांव में एक नेता ने मेरे खिलाफ बयान दिया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। वरना इसी तरह कोई भी किसी के खिलाफ कुछ भी बोलता रहेगा।

7 जुलाई को छग आ सकते हैं कांग्रेसाध्यक्ष खरगे

बता दें कि आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सोमवार को पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के दौरे पर चर्चा की गई। संभावना जताई जा रही हैं कि खरगे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं और उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल भी छत्तीसगढ़ आएंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं का विस्तृत शेड्यूल बहुत जल्द जारी किया जाएगा और एक बड़ी सभा को दोनों नेता संबोधित भी करेंगे।

राजीव भवन में एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी राष्ट्रीय महामंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव,कई पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।