राज्य सरकार ने 4 अफसरों को दिया प्रमोशन, देखें अधिकारियों के नाम

The state government has promoted four officers; see the names of the officers. Hindi news latest news big News khabargali

रायपुर (खबरगली) राज्य मंत्रालय में पदस्थ चार विभागीय अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। इनके वेतन मूल विभाग से ही आहरित होगा। साप्रवि से जारी आदेश अनुसार मंत्रालय में पदस्थ अपर विकास आयुक्त (संयुक्त सचिव)अशोक चौबे को पदेन अपर सचिव घोषित किया गया है।

इसी तरह से राज्य वित्त सेवा की उप सचिव श्रद्धा त्रिवेदी को संयुक्त सचिव, इंद्रप्रकाश रात्रे अवर सचिव को उप सचिव और निखिल अग्रवाल ओएसडी से अवर सचिव पदस्थ किया गया है। इसी तरह से राज्य वित्त सेवा की उप सचिव श्रद्धा त्रिवेदी को संयुक्त सचिव, इंद्रप्रकाश रात्रे अवर सचिव को उप सचिव और निखिल अग्रवाल ओएसडी से अवर सचिव पदस्थ किया गया है।

Category