रायपुर के कई मुख्य चौक में आज ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी..मौका देख सिग्नल तोड़ते दिखे लोग

Many main chowks of Raipur, traffic police were missing, people were seen breaking signals, Raipur, Chhattisgarh, News, khabargali

रायपुर (khabargali) आज शनिवार को राजधानी रायपुर के मुख्य चौक तेलीबांधा , भगत सिंह चौक , शास्त्री चौक से लेकर जयस्तम्भ चौक और शारदा चौक तक ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। ख़बरगली ने आज दोपहर से रात 10 बजे तक शहर के मुख्य चौक का जायजा लिया तो चौकानें वाला नजारा दिखा। कहीं भी ट्रैफिक पुलिस का अमला नहीं दिखा। जयस्तम्भ चौक पर तो शारदा चौक जाने वाले साइड पर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल का सिस्टम गायब दिखा, शायद वह खराब हो गया है और मरम्मत के दौर में होगा। सिग्नल सिस्टम बंद होने के कारण राह चलते लोग बगल वाले सिग्नल के चालू होने के कारण अपने स्वविवेक से रुकते और चलते नजर आए।

तमाम मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस अमले के नदारद होने के कारण वाहन चालक सिग्नल तोड़ते दिखे। प्रश्न यह उठता है कि राजधानी होने के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के इतने बड़े अमले की नियुक्ति के बाद भी आखिरकार ये सब अपनी ड्यूटी छोड़कर कहाँ व्यस्त थे ?

 

 

Category