सिंदुरा भार्गव को मिली पी एच डी की उपाधि

Sindura Bhargava, PhD, Research Scholar, MAT'S School of Management Studies and Research, Management in Role of Children in Family Buying Decision of Personal Care Products in Urban Areas of Chhattisgarh, Ratnesh Yamraj, Shri Rawatpura Government University, Raipur,  Chhattisgarh, Khabargali

"रोल ऑफ चिल्ड्रेन इन फैमिली बाइंग डिसीजन ऑफ पर्सनल केअर प्रोडक्ट्स इन अर्बन एरियाज ऑफ छत्तीसगढ़"में किया शोध

रायपुर (khabargali) मैट्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च की रिसर्च स्कॉलर ,सिंदुरा भार्गव को प्रबंधन में ( "रोल ऑफ चिल्ड्रेन इन फैमिली बाइंग डिसीजन ऑफ पर्सनल केअर प्रोडक्ट्स इन अर्बन एरियाज ऑफ छत्तीसगढ़") हेतू पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उपरोक्त शोध प्रबंध उन्होंने डॉ भारती पुजारी (एसोसिएट प्रोफेसर) के मार्गदर्शन में प्राप्त की। रायपुर के वल्लभ नगर निवासी सिंदुरा वर्तमान में श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

अपनी उपाधि का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता श्री राजकुमार भार्गव , श्रीमती अनारकली भार्गव व पति रत्नेश यमराज एवं सास माँ श्रीमती आभा यमराज को दिया है।

Category