सिंहदेव, ताम्रध्वज व चौबे का बढ़ा कद

TS Singhdev, Public Health and Family Welfare, Medical Education, Twenty Point Implementation, Commercial Tax, GST, Energy, Tamradhwaj Sahu, Home, Jail, PWD, Religious Trust and Endowment, Tourism, Agriculture Development, Farmer Welfare and Biotechnology, Mohan Markam  , Tribal, Scheduled Castes, Other Backward Classes and Minority Development, Ravindra Choubey, Panchayat and Rural Development, Parliamentary Affairs, Livestock Development, Fisheries, Water Resources, Commissioner, School Education ,khabarg

मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल ...टीएस को ऊर्जा, चौबे को शिक्षा, मरकाम को आदिमजाति विभाग

टेकाम अब राज्य योजना आयोग अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा

रायपुर (khabargali) कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के मंत्री पद के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के तीन में वरिष्ठ मंत्रियों के विभागों में नए सिरे से बंटवारे कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा संदेश दिया है साथ ही सरगुजा और बस्तर संभाग के साथ मैदानी संभागों को भी एक साथ साधने का प्रयास भी किया है। मुख्यमंत्री ने रात 10 बजे ट्वीट कर इस संबंध में जारी अधिसूचना की जानकारी दी।

शुक्रवार को मंत्रिमंडल में शामिल किए गए श्री मरकाम को आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। यह विभाग पहले डॉ. प्रेमसाय सिंह के पास था। श्री मरकाम को शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, 20 सूत्रीय कार्यान्वयन तथा वाणिज्यिक कर(जीएसटी) विभाग के साथ-साथ ऊर्जा विभाग का भी जिम्मा दिया गया है। इसके पहले ऊर्जा विभाग का दायित्व स्वयं मुख्यमंत्री संभाल रहे थे। जबकि पंचायत व ग्रामीण विकास तथा जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे से केवल कृषि विकास, किसान कल्याण व जैव प्रौद्योगिकी विभाग वापस लेते हुए उन्हें स्कूल शिक्षा व सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा श्री चौबे संसदीय कार्य, आयाकट, पशुधन विकास व मछली पालन विभाग का दायित्व भी यथावत संभालते रहेंगे। वहीं, श्री चौबे की जगह कृषि विकास, किसान कल्याण व जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार अब गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास व धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू संभालेंगे। विभागों के बंटवारे के लेकर सरकार से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि कर दी थी, लेकिन अधिसूचना रात सवा दस बजे के आसपास जारी की गई।

सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डॉ. टेकाम को राज्य योजना आयोग में अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा रहा है।

किस मंत्री को क्या विभाग मिला

1. टीएस सिंहदेव- लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर(जीएसटी) व ऊर्जा।

2. ताम्रध्वज साहू- गृह, जेल, पीडब्ल्यूडी, धार्मिक न्यास व धर्मस्व, पर्यटन, कृषि विकास, किसान कल्याण व जैव प्रौद्योगिकी।

3. मोहन मरकाम- आदिमजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास।

4. रविंद्र चौबे- पंचायत व ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछलीपालन, जल संसाधन, आयाकट, स्कूल शिक्षा व सहकारिता।

Category