संकल्प रास गरबा में 3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की माताएं गरबे के रंग में सराबोर हो रहीं हैं

In Sankalp Raas Garba, mothers from 3 years to 70 years are getting drenched in the colors of Garba, Sanjay Srivastava, Raipur, Khabargali

रायपुर (खबरगली) संकल्प रास गरबा समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया की पर्याप्त सुरक्षा एवं पारिवारिक परिवेश के साथ संकल्प रास गरबा में षष्ठम दिवस भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिला जहा मैदान में पैर रखने की जगह नहीं रही । भक्तों की श्रध्दा एवं भक्ति में पूरा बी टी आई मैदान व संकल्प रास गरबा समिति ओत प्रोत है । 3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की माताएं गरबे के रंग में सराबोर होकर सम्मिलित हो रही है ।

In Sankalp Raas Garba, mothers from 3 years to 70 years are getting drenched in the colors of Garba, Sanjay Srivastava, Raipur, Khabargali

तरह तरह के वेषभूषाओ में युवाओ के समूह माता रानी की भक्ति कर रहे है ! संकल्प रास गरबा में प्रति दिन हजारो में गिफ्ट दिया जा रहा है ,जिसमे हीरे की अंगूठी ,सिल्वर के उपहार मुख्य आकर्षण का केंद्र है । संयोजिका अनिता खंडेलवाल पुष्पा जैन संगीता मिश्रा सुनिला अग्रवाल कोमल जैन राजेश गुप्ता मिलिंद अमरजीत हैं। जज की भूमिका कविता राठी राखी शाह निभा रही हैं।

In Sankalp Raas Garba, mothers from 3 years to 70 years are getting drenched in the colors of Garba, Sanjay Srivastava, Raipur, Khabargali

 

Category