“शंखनाद” से शुरू हुआ बैंक ऑडिट का प्रथम दिवसीय कार्यशाला

First Day Workshop of Bank Audit, National President, Debashish Mishra, Audit Insurance Committee Board President, Sanjeev Singhal, CA Amitabh Dubey, Media Incharge, CA Annu Poddar, CA Mrinalini Dubey, Chhattisgarh, Khabargali,

रायपुर (khabargali) ICAI के रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में बैंक ऑडिट पर राष्ट्रीय सम्मेलन “शंखनाद” कार्यक्रम का उद्बोधन शंखनाद के द्वारा हुआ। ICAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवाशीष मिश्रा एवं ऑडिट इंश्योरेंस कमेटी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संजीव सिंघल ने वर्चुअल पोर्टल के द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रथम दिवस में छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य राज्यों के लगभग 600 सीए एकत्रित हुए ।

First Day Workshop of Bank Audit, National President, Debashish Mishra, Audit Insurance Committee Board President, Sanjeev Singhal, CA Amitabh Dubey, Media Incharge, CA Annu Poddar, CA Mrinalini Dubey, Chhattisgarh, Khabargali,

कार्यशाला की प्रथम पाली में मुंबई से सीए निरंजन विजय जोशी ने बैंक ऑडिट पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी । बैंक ऑडिट के दौरान उन्होंने कहा कि सीए को पेशेवर क्षमता का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।डॉक्यूमेंटेशन पर विशेष प्रकाश डाला । प्रथम पाली का दूसरे सेशन में भोपाल से सीए अभय छाजेड़ ने लिया था । उन्होंने एमडीपी एंड नेटवर्किंग ऑफ सीए फर्म पर चर्चा की जो एक नया क्षेत्र है ।

द्वितीय पाली में कानपुर के सीए अनिल सक्सेना जी ने IRAC norms पर विशेष प्रकाश डाला । प्रथम दिवस का अंतिम तकनीकी स्टेशन मेरठ से सीए राजीव गुप्ता का था । उन्होंने कृषि लोन एवं किसान क्रेडिट पर चर्चा की । कृषि लोन पर डॉक्यूमेंटेशन एवं कृषि लोन के एनपीए पर विशेष जानकारियां दी ।

प्रथम दिवस की कार्यशाला का सफलता पूर्वक सम्मेलन हुआ ।रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर के अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे , सीए प्रदीप पाल , सीए अंशुमन जाजोदिया का विशेष योगदान रहा । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सीए अन्नू पोद्दार और सीए मृणालिनी दुबे ने दी।

 

Apex bank