देशभक्ति के रंग में रंगा राजधानी का सराफा बाजार: धरम भंसाली और गुलाब जोसेफ की उपस्थिति में हुआ झंडावंदन
रायपुर (खबरगली) राजधानी के हृदय स्थल सदर बाजार में 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं सदर बाजार व्यवसायिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष धरम भंसाली, सचिव जितेन्द्र गोलछा, और सदर बाजार व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष गुलाब जोसेफ व सचिव महावीर मालू उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के गौरवशाली क्षणों के दौरान भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
इस अवसर पर सराफा चेयरमैन प्रकाश गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कानूगा सहित वरिष्ठ संरक्षक शिवराज भंसाली, भिखम कोचर, इंद्रजीत सिंह सलूजा, त्रिलोक बरड़िया, शांति बरड़िया और उतम गोलछा (अरिहंत) ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। पूर्व अध्यक्ष हरख मालू, सुरेश भंसाली, लक्ष्मीनारायण लाहोटी और अन्य गणमान्य व्यापारियों ने तिरंगे को सलामी दी।
वार्ड पार्षद एवं जोन 4 के अध्यक्ष मुरली शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। संगठन की ओर से प्रकाश झाबक, पवन सोनी, नीलेश सेठ, विनय गोलछा, प्रवीण मालू और मीडिया प्रभारी तरुण कोचर सहित लगभग 150 से अधिक व्यापारियों ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया।
सराफा सचिव जितेन्द्र गोलछा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापारियों में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कांकरिया, ओम प्रकाश सोनी, अमर बरलोटा, सौरभ कोठारी, विनय भंसाली, सतीश टाटिया, विकास कानूगा, दीपक जैन (भाटागाँव), सचिन बोथरा और वैभव सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
- Log in to post comments